भागलपुर :विभाग से फंड रिलीज होने के नौ माह बाद भी मौजूदा एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत नहीं हो सकी है। जुलाई-अगस्त में ही पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने 4.70 करोड़ का आवंटन जारी किया था। अब तो हाल यह है कि बजट ही घट गया है। अब 3.99 करोड़ में ही 1100 मीटर लंबे रनवे की मरम्मत करायी जाएगी। इसको लेकर आनन-फानन में निविदा निकाली गई। आरसीडी के प्रभारी ईई बृजनंदन कुमार ने बताया कि बजट 3.99 करोड़ का है। चीफ इंजीनियर के पास फाइल गई है। चुनाव खत्म होने के बाद विभाग से पत्राचार किया जाएगा।
भागलपुर हवाई अड्डा के रनवे की मरम्मत का बजट 71 लाख घटा


Related Post
Recent Posts