Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : हाइवा ने बोलेरो को ठोका, एक घायल

ByKumar Aditya

मई 9, 2024
Accident

भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव के पास हाइवा ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो 15 फीट खाई में जा गिरी। उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और घायल को बाहर निकाला गया। फिर उसे इलाज के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि उस जगह एक ट्रक पलटी मार दिया था। बोलेरो से आए लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर ट्रक को देख रहे थे। तभी भागलपुर की तरफ से आ रहे हाइवा ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके बाद बोलेरो खाई में जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।