भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बगैर ही शहर में बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों, क्लीनिक व जांच घर का संचालन किया जा रहा है। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सबौर क्षेत्र के 14 निजी अस्पतालों के निरीक्षण में हुआ।
निरीक्षण में 14 में से दस निजी ऐसे अस्पताल रहे, जिनके पास लाइसेंस तक नहीं थे। इनमें आशा डायग्नोस्टिक सेंटर खनकित्ता, शिवांगी क्लीनिक ब्लॉक चौक खनकित्ता, वैद्य डिजिटल एक्सरे सेंटर खानकित्ता, कन्हैया क्लीनिक खनकित्ता, मां डेंटल क्लीनिक, नेहा पैथोलॉजी, मुस्कान क्लीनिक खनकित्ता, अमूल्य सेवा सदन क्लीनिक, विनोद डिजिटल एक्सरे, आशीर्वाद नर्सिंग होम ब्लॉक चौक शामिल हैं।
सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने कहा कि संबंधित क्लीनिक, नर्सिंग होम व जांच घर को लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात के साथ बुलाया गया है। अगर प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की इस जांच के बाद से इन अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति है। सभी संचालक पेपर तैयार करने में जुटे हुए हैं।