सबौर भागलपुर-गोराडीह रोड पर लोदीपुर थाना के समीप पुलिस ने झारखंड से आ रही एक पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान पिकअप वैन से पुलिस को 26 लीटर विदेशी शराब मिली। पुलिस ने पिकअप वैन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी कुलदेव कुमार और रतीश कुमार झारखंड के गोड्डा जिला के अमरपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है। लोदीपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वाहन मालिक पर भी केस दर्ज किया जाएगा।