भागलपुर : जेठ माह में दूसरी बार दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। सात मई को जहां दिन का पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं रविवार को एक बार फिर दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार (40.6 डिग्री सेल्सियस) चला गया। वहीं रात का पारा भी 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने के कारण लोग घरों में भी गर्मी व उमस से परेशान हैं।
रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 व न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 5.7 व 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया भागलपुर में सोमवार को लू चलने की आशंका है। वहीं मंगलवार से 13 जून तक दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण गर्मी के साथ-साथ उमस लोगों का हाल बेहाल करेगी।