Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : 40 मेगावाट कम बिजली मिलने से कोहराम

ByKumar Aditya

मई 1, 2024
Screenshot 20240501 071742 Chrome

पछले चार दिनों से शहरवासी उबल गये हैं। 42 डिग्री के करीब तापमान होने और बिजली की अघोषित कटौती ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है।

भीषण गर्मी और हीटवेब से बचने के लिए दिनभर लोग घर, दफ्तर और दुकानों में दुबके रहते हैं। लेकिन बिजली की आंखमिचौली उन्हें परेशान कर रखा है। सबसे गंभीर स्थिति शाम ढलने पर हो रही है। अंधेरा होते ही लोड में इजाफा होता है और पूरा शहर ब्लैकआउट की चपेट में आ जाता है। अभियंता बताते हैं, शहर को मिलने वाली 90 मेगावाट फुल लोड आवंटन के बदले मात्र 50 मेगावाट दिया गया। इससे सभी पावर सब स्टेशनों को 10 मेगावाट कम बिजली मिली। जिससे सभी फीडर एक साथ चालू नहीं हो सका। इसका असर आपूर्ति पर पड़ा। हर इलाके को एक घंटे पर एक घंटे बिजली मिलने लगी। भीखनपुर सब स्टेशन, मायागंज फीडर, नाथनगर फीडर आदि के आवंटन में कमी की गई। तेज हवा के चलते कुछ इलाकों में फॉल्ट की वजह से भी बिजली नहीं मिली। लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रही।