भागलपुर : जिला दंडाधिकारी ने 51 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया है। डीएम ने यह कार्रवाई लाइसेंस धारकों की मृत्यु, वृद्ध होने या स्वेच्छा से अनुज्ञप्ति वापस करने के आग्रह पर की है।
इसके लिए लाइसेंसधारियों के वारिसों को 500 रुपये रद्दीकरण शुल्क और 500 रुपये डाटा डिलिटेशन शुल्क यानी कुल एक हजार रुपये का चालान जमा कर रसीद लेने को कहा गया है।