भागलपुर : ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के तहत देशभर के तमाम समाहरणालयों पर विभिन्न मांगों को लेकर युवाओं के द्वारा प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। यह प्रदर्शन कार्यक्रम भागलपुर स्थित घंटाघर चौक से समाहरणालय तक विनोद मार्क्स निकालकर प्रदर्शित किया गया।
इस संबंध में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बिहार अध्यक्ष संजीव सुमन ने कहा कि हमारी मांगे हैं की देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई पर रोक लगाया जाए और युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा नीति बनाया जाए, और भगत सिंह राष्ट्रीय नीति एक्ट लागू किया जाए। बेरोजगार युवाओं को₹10000 मासिक भत्ता दिया जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 18 नवंबर को पूरे देश से युवा लोग दिल्ली पहुंचकर पार्लियामेंट का घेराव किया जाएगा।