भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने नाथनगर थाना का औचक निरीक्षण किया इस क्रम में उन्होंने स्टेशन डायरी, प्राथमिकी पंजी, अनुसंधान पंजी, आगंतुक पंजी सहित अन्य पंजियो का अवलोकन किया। वहीं अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण हेतु गश्ती व थाना क्षेत्र में कार्यरत 112 टीम पर विशेष ध्यान हेतु थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को निर्देश दिया।
थाना अध्यक्ष समेत सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित गिरफ्तारी और कांड का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया साथ ही विगत 1 जुलाई से जो नये कानून लागू किए गए हैं उसमें विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा नाथनगर थाने की जर्जर इमारत को लेकर हुई।
मीडिया से बात करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने की इमारत को लेकर इनका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दी गई है। जल्द ही नाथनगर थाना को नया इमारत मिलने वाला है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर 2, अंचल निरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।