भागलपुर : SSP आनंद कुमार ने नाथनगर थाने का किया निरीक्षण

20240710 10390020240710 103900

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने नाथनगर थाना का औचक निरीक्षण किया इस क्रम में उन्होंने स्टेशन डायरी, प्राथमिकी पंजी, अनुसंधान पंजी, आगंतुक पंजी सहित अन्य पंजियो का अवलोकन किया। वहीं अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण हेतु गश्ती व थाना क्षेत्र में कार्यरत 112 टीम पर विशेष ध्यान हेतु थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को निर्देश दिया।

थाना अध्यक्ष समेत सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित गिरफ्तारी और कांड का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया साथ ही विगत 1 जुलाई से जो नये कानून लागू किए गए हैं उसमें विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा नाथनगर थाने की जर्जर इमारत को लेकर हुई।

Screenshot 20240710 103742 WhatsApp scaledScreenshot 20240710 103742 WhatsApp scaled

मीडिया से बात करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने की इमारत को लेकर इनका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दी गई है। जल्द ही नाथनगर थाना को नया इमारत मिलने वाला है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर 2, अंचल निरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp