भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के सीनेट हाॅल में छात्र दरबार लगा। आज के इस छात्र दरबार में छात्रों की अनेक समस्याओं का समाधान किया गया।
इस मौके पर पीजी,बी एस सी, बी काम छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग था,उसे क्लियर किया गया।जिन छात्रों का एडमिट कार्ड मिसिंग था उसे भी डुप्लीकेट एडमिट कार्ड इशु किया गया।
जिन छात्रों ने सही व सटिक उत्तर के लिए आर टी आई के माध्यम से सवाल किया था उसे भी स्पष्ट किया गया।कुल मिलाकर 245 केस का निष्पादन किया गया।