मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ उन्नयन कार्यक्रम के तहत जिले के सात प्रखंडों में नौ ग्रामीण सड़क बनेगी। ग्रामीण कार्य विभाग ने निर्माण के लिए ठेका एजेंसी की तलाश शुरू की है। 40 किमी सड़क निर्माण पर 31.71 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए निविदा निकाली गई है। निविदा 18 जनवरी को खुलेगी। कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि तकनीकी निविदा में सफल संवेदकों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। इसमें न्यूनतम बोली वालों को ठेका दिया जाएगा।
गोराडीह प्रखंड में 9.63 करोड़ रुपये से दो सड़क बबरगंज से कोइली खुटाहा तक 4.005 किमी और पिथना मदरसा से गंगटी मोड़ तक 8.700 किमी का निर्माण होगा।
जगदीशपुर प्रखंड में 1.22 करोड़ से सन्हौली पंचायत के बैसी में भागलपुर पथ के टूटा पुल (दोगच्छी) से गोनूधाम तक 1.400 किमी निर्माण होगा।
शाहकुंड प्रखंड में 4.06 करोड से बेल्थू से भीखनपुर पार्ट-2 तक 1.420 किमी और रतनगंज बाजार से रविचक गांव तक 3.305 किमी तक निर्माण होगा।
नारायणपुर प्रखंड में 2.47 करोड से 3.300 किमी साहपुर आरईओ रोड से गंगाचक तक नई सड़क बनेगी।
नवगछिया प्रखंड में 4.24 करोड़ नवगछिया रेलवे लाइन से सिमरा तक 4.700 किमी सड़क का निर्माण होगा
पीरपैंती प्रखंड में 5.55 करोड़ से 6.317 किमी सड़क निर्माण पर पीरपैँती लंगरू सिंह बासा से गोबिंदचक तक नई सड़क बनेगी।
सबौर प्रखंड में पीडब्ल्यूडी रोड नंबर 12 से सबौर एनएच 80 लोदीपुर तक 6.900 किमी लंबी सड़क 4.48 करोड़ से बनाई जाएगी।