कोयला डिपो चौक पर 94 बाइक सवार का कटा चालान
भागलपुर शहर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले बाइक सवारों का लगातार चालान कट रहा है। हालांकि इसमें अब सुधार भी हो रहा है पर अब भी शहर के एंट्री प्वाइंट से आनेवाले बाइक सवारों का चालान ज्यादा कट रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि उन इलाकों में जागरूकता की अब भी कमी है। दूसरे जिले से आनेवाले लोगों को भी यह पता नहीं है कि यहां ऑटोमेटिक चालान कट रहा है। सोमवार को सबसे ज्यादा चालान लोहिया पुल के पास कोयला डिपो चौक पर 94 लोगों के कटे। शीतला स्थान चौक पर 54, अलीगंज में 35, तातारपुर चौक पर 18 एवं आदमपुर चौक पर तीन लोगों के चालान कटे। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि बाइक सवारों के बीच जागरूकता आई है। अब चारपहिया वाहनों को भी जागरूक किया जा रहा है।