भागवत कथा को लेकर सालेपुर बाबा बेलानाथ मंदिर के प्रांगण से निकाला गया कलश शोभा यात्रा

Kalash shobha yatra

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी नवटोलिया में 23 से 29 जून तक श्रीमद भागवत कथा की भक्ति बयार बहेगी जिसको लेकर बाबा बेलानाथ प्रांगण सालेपुर से लगभग 1001 माताओं बहनों ने कलश संकल्पित कर शोभायात्रा में भाग लिया. कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण राधे कृष्णा के जयकारे व गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते कथास्थल पहुंचे.

श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में वृंदावन से पधारे कथाव्यास पंडित आंनदमूर्ति गोपाल भाई ओझा के मुखारबिंद से आज से लगातार 29 जून तक भगवतामृत कि बयार बहेगी.

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक संजीव सुमन ने कहा की मुझे ईश्वर से घनिष्ठ प्रेम है इसलिए ऐसे कार्यक्रम कराने पर मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है साथ ही नवटोलिया समाज से मेरा काफी पुराना संबंध रहा है.इसलिए मैंने अपने संगठन नव सृजन संघर्ष समिति तथा स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम करवा रहा हूँ.

मौके पर बिकास यादव, पवन यादव, मनीष यादव, अनादि यादव, संजीव यादव, भविष्य राज, जनार्दन यादव, परसुराम यादव, बीरेंद्र यादव, संतोष यादव, श्याम मंडल, सुमन यादव, सरजी शर्मा, दिलीप मंडल, पिक्कू, सचिन, अनिल, पप्पू, मनोहर, आकाश आदि दर्जनों कार्यकर्ता के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.