NationalBiharBJPPoliticsTrending

भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी दिल्ली तलब, अटकलों का बाजार गर्म

समर्थकों ने नाराज चल रहे सांसद अश्विनी चौबे से मिलने गए हैं दिल्ली
बक्सर खबर। बक्सर लोकसभा के घोषित भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को पार्टी ने तलब किया है। ऐसा हो सकता है, उनका टिकट बदल दिया जाए। यह चर्चा गुरुवार शाम ही सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि इस पूरे मामले में कितनी सत्यता है। यह कोई भी पुख्ता रूप से कहने वाला नहीं है। लेकिन, यह सच है मिथिलेश तिवारी गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे। उसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

पूछने पर उनके समर्थकों ने बताया कि तिवारी नाराज चल रहे वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व अन्य शीर्ष नेताओं से मिलने गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि स्थानीय उम्मीदवार को लेकर जो बाहरी का मुद्दा ट्रेंड कर रहा है। उसी के कारण पार्टी ने उन्हें बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ अगर जिला भाजपा की बात करें तो पार्टी नेताओं ने गुरुवार को बैठक की और यह बताया कि 30 मार्च को उनका आगमन हो रहा है। वे सड़क मार्ग से आएंगे और सुबह दस बजे सबसे पहले बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का दर्शन करने पहुंचेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास