भारतीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि उनका काम सिर्फ झूठ बोलना है। उनके झांसे में नहीं आना है। वे पूरी सत्ता अपने हाथ में लेना चाहते हैं। वे हुकुमशाह बनना चाहते हैं। अबकी मोदी जीते तो फिर देश में चुनाव नहीं होगा।
खड़गे मंगलवार को महराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी की नामांकन सभा और गोरखपुर में बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बांसगांव में खड़गे ने कहा कि आरएसएस ने सिखाया होगा भिक्षा मांगकर खाना। आप खाते होंगे। हम तो मेहनत करते हैं, और खाते हैं। पसीना बहाकर खाते हैं। हम लोग सिर्फ भिक्षा मांगकर खाने वाले नहीं है। कहा कि यह चुनाव संविधान औैर आरक्षण को बचाने वाला चुनाव है।
यह लड़ाई दो विचार धाराओं के बीच हमारी लड़ाई मोदी-योगी से नहीं है, बल्कि यह लड़ाई दो विचार धाराओं के बीच की है। एक विचारधारा देश को कुछ उद्योगपतियों के हाथ गिरवी रखकर गरीब और मध्यम वर्ग को गुलाम बनाना चाहती है, जबकि हम देश और देशवासियों को बचाना चाहते हैं।