भागलपुर के ऐतिहासिक शहीद भगत सिंह चौक पर भारतीय जानता पार्टी के जिला महामंत्री योगेश पांडेय की अध्यक्षता एवं विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी के संयोजन में भागलपुर का स्थापना दिवस मनाया गया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में योगेश पाण्डेय ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी भागलपुर के नागरिक यह संकल्प लें कि पौराणिक काल से लेकर और हाल के दिनों तक जो भागलपुर का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। कहीं न कहीं हमारे कर्तव्य भाव के कारण जो कमियां आई हैं उसे हम सभी लोग अपने कर्तव्य परायणता से पुनः हम सभी लोग मिलकर भागलपुर के इस गौरवपूर्ण काल को पुनः लायेंगे यह स्थापना दिवस इस संकल्प का दिवस हो।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश,जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा,, ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री हेमंत शर्मा, मनीष कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।