प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने और राष्ट्रपति द्वारा उनको नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद नई मंत्रिपरिषद के लिए नाम तय करने की कवायद तेज हो गई है।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आवास पर शुक्रवार शाम से ही बैठकों का दौर चल रहा है। नई सरकार के गठन में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत की जा रही है। इनमें चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी समेत विभिन्न घटक दलों के नेता शामिल हैं। भाजपा नेतृत्व सभी घटक दलों के नेताओं से चर्चा करने के बाद शनिवार को मंत्रिपरिषद की सूची को अंतिम रूप देगा। किस घटक दल से कितने मंत्री बनने हैं, तय होगा।
‘मंत्रालयों पर फर्जी खबरों के चक्कर में न पड़ें’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एनडीए सांसदों से मंत्रालयों एवं विभागों के आवंटन के बारे में झूठी खबरों में नहीं फंसने का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन भी ऐसे मुद्दों के बारे में फर्जी खबरें फैलाने में शामिल हो सकता है। बैठक में मोदी ने कहा कि टीवी पर जो दिखाया जा रहा वह सच नहीं है।