भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे अधिक उम्र के पुरुष खिलाड़ी बने

रोहन बोपन्‍ना एटीपी डबल्‍स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले उम्रदराज पुरुष खिलाडी बन गए हैं। बोपन्‍ना ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्‍स खिताब पहली बार जीता था और इससे उन्‍हें दो स्‍थान का फायदा हुआ। बोपन्‍ना के जोडीदार ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन दूसरे स्‍थान पर हैं। बोपन्‍ना डबल्‍स में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाडी हैं। इससे पहले लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा ने यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

IMG 8779IMG 8779

whatsapp