भारतीय मानक ब्यूरो ने की पर्यावरण पर नए विभाग ईईडी की शुरुआत
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित मुद्दों पर मानकीकरण के लिए एक नए विभाग की शुरुआत की है। इसका नाम पर्यावरण और पारिस्थितिकी विभाग (ईईडी) दिया गया है।
उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि बीआईएस ने पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित मुद्दों पर मानकीकरण के लिए एक नया विभाग शुरू किया है। इसका उद्देश्य स्थिरता तथा पर्यावरण मानकीकरण में वैश्विक मानक स्थापित करना है।
मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय मानक निकाय बीआईएस ने विभाग की स्थापना के उपलक्ष्य में एक दिन पहले एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें देशभर से 100 से अधिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि नया विभाग सभी पारिस्थितिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा और भारत तथा विश्व दोनों के लिए मानक तैयार करेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.