भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिन में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान शनिवार को व्यक्त किया।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम हिस्से से निम्न दबाव वाले क्षेत्र की एक प्रणाली बन गई है। मौसम की इन प्रणालियों के कारण 29 जून से तीन जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।
हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और 30 जून से दो जुलाई तक राज्य में मूसलाधार बारिश तथा आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अब राजकोट हवाईअड्डे की कैनोपी गिरी
गुजरात में राजकोट हवाईअड्डे के टर्मिनल का छज्जा (कैनोपी) शनिवार को भारी बारिश से ढह गया। यह घटना टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में हुई। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बारिश से दूसरे दिन भी रही आफत, छह और शव मिले
नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी के बाद बारिश भी जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार को हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद शनिवार को भी बारिश हुई। इस दौरान दो अलग-अलग जगह पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। दो दिनों में अब तक कुल 11 लोग जान गंवा चुके हैं। ब्शनिवार सुबह यहां से तीन शव मिले। इनमें से दो की पहचान बिहार के अररिया निवासी संतोष कुमार यादव (19) और संतोष (20) के रूप में हुई। तीसरे श्रमिक की पहचान झांसी निवासी दयाराम (45) के रूप में हुई।