न्यूयॉर्क। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि टी-20 विश्व कप में विकेटकीपर ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। दोनों मैचों (अभ्यास मैच और आयरलैंड मैच) में उसने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, इस समय हमारे लिए तीसरे नंबर का बल्लेबाज वही है। उसके खब्बू बल्लेबाज होने से फायदा मिल रहा है।
हमारे गेंदबाजी कोर ग्रुप में ईमानदारी है हार्दिक
न्यूयॉर्क। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण में काफी अनुभव और ईमानदारी है तथा उन्हें विश्वास है कि टी-20 विश्व कप में वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हार्दिक ने बीसीसीआई टीवी से कहा, हमें आज बताया गया कि हमारी टीम के पास कुल 892 टी-20 मैच खेलने का अनुभव है जो बहुत अधिक है।