भारत से होने वाले तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 31 युद्धक ड्रोन बिक्री मामले को लेकर अमेरिका ने कहा कि कांग्रेस से नियमित परामर्श के बाद ही सौदे को मंजूरी दी जाएगी।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यह भी कहा कि पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दौरान प्रस्तावित ड्रोन सौदे की घोषणा की गई थी। सौदे के तहत, भारत को 31 अत्याधुनिक ड्रोन (यूएवी) मिलेंगे। उनमें से 15 सी-गार्जियन ड्रोन नौसेना को मिलेंगे, जबकि थल सेना और वायु सेना को आठ-आठ स्काई-गार्डियन ड्रोन मिलेंगे।
मिलर मीडिया में आयी इस खबर को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि बाइडन प्रशासन ने एक खालिस्तान समर्थक की हत्या की कथित साजिश में एक भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोपों की जांच होने तक भारत को सशस्त्रत्त् ड्रोन की बिक्री पर रोक लगा दी है।