कांग्रेस रविवार से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रही है। इसके जरिये पार्टी का प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को केंद्रबिंदु में लाया जाए।
यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी, जिसका समापन मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में होगा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक सप्ताह पहले शुरू हो रही इस यात्रा को लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़ा विमर्श खड़ा करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया था कि भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाकर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय की मांग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी पूर्वोत्तर के राज्यों में पांच दिन गुजारेंगे।