किसानों के साथ हुई बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच यह तीसरी बैठक थी।
एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन जारी है. इस क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज ग्रामीण भारत बंद रखा गया. संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में हरियाणा के कई जिलों (रोहतक, झज्जर, हिसार और जींद) में बस सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर भी भारत बंद की वजह से भयंकर ट्रैफिक जाम रहा. सड़कों पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे
किसानों के साथ हुई बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच यह तीसरी बैठक थी. कई मुद्दे और विषय उठाए गए… अगर हम शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत को आगे बढ़ाएंगे तो हम निश्चित रूप से किसी नतीजे पर पहुंचेंगे… मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे… रविवार को किसानों के साथ एक और बैठक होगी… हम उस बैठक में चीजों पर चर्चा करेंगे और समाधान निकालेंगे…”
इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम किसानों और किसान संगठनों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए तो बेहतर है. यदि कांग्रेस इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रही है तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो विषय आज सामने आ रहे हैं उन पर उन्होंने तब निर्णय क्यों नहीं लिए?…”
किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है. मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे…कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदर्शनकारी कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं करेंगे: ,
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.