Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका : सेंचुरियन टेस्ट में 3 वजहों से बैकफुट पर है टीम इंडिया

ByKumar Aditya

दिसम्बर 28, 2023
20231228 074553 jpg

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक 11 रनों की बढ़त बना ली थी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे शतक लगाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में फिलहाल बैकफुट पर है. केएल राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं कर सका. इसके बाद बॉलिंग में भी शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा थोड़े महंगे साबित हुए हैं. भारतीय टीम तीन वजहों से फिलहाल पीछे चल रही है.

टीम इंडिया का बैटिंग में खराब प्रदर्शन –

केएल राहुल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक बैटिंग नहीं कर सका. राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 5 रन और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हुए. इसी तरह विराट कोहली 38 और अय्यर 31 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया खराब बैटिंग की वजह से पीछे रह गई. उसने पहली पारी में 245 रन बनाए.

दूसरे दिन तक डीन एल्गर को आउट नहीं कर सके भारतीय गेंदबाज –

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. डीन एल्गर शतकीय पारी के बाद नाबाद रहे. उन्होंने 211 गेंदों में 140 रन बनाए. वे 23 चौके लगा चुके हैं. एल्गर भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े हैं. उनके साथ डेविड बेडिंघम ने भी अच्छी बैटिंग. हालांकि वे अर्धशतक लगाकर आउट हो गए.

महंगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर –

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया. कृष्णा और सिराज ने विकेट तो जरूर लिए लेकिन थोड़ा महंगे भी रहे. शार्दुल ठाकुर भी महंगे साबित हुए. उन्होंने 12 ओवरों में 57 रन दिए. सिराज ने 15 ओवरों में 63 रन दिए. टीम इंडिया को अब तीसरे दिन के पहले सत्र में अच्छी बॉलिंग कर डीन एल्गर को आउट करने की जरूरत होगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading