भारत में फिर शुरू होगा क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस

images 22 1

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बिनांस भारत में फिर से अपना संचालन शुरू करेगा। कंपनी ने देश की वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) के साथ पंजीकरण करा लिया है। दिसंबर 2023 में बिनांस पर भारत में कारोबार करने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया था। कानूनों का पालन नहीं करने की वजह से यह कार्रवाई की गई थी।

एफआईयू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिनांस ने भले ही पंजीकरण कराया है लेकिन उसका संचालन तभी शुरू हो सकेगा, जब वह नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जुर्माने का भुगतान करेगा। बताया जा रहा है कि कंपनी जुर्माना भरने के लिए तैयार हो गई है। बता दें कि भारत में क्रिप्टो एक्सचेंजों को एफआईयू के साथ पंजीकरण कराना होता है। साथ ही धनशोधन कानून का भी पालन सुनिश्चित करना जरूरी होता है।

ये आरोप लगे थे

गौरतलब है कि वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंजों पर भारत में अवैध ढंग से काम करने का आरोप लगा था। इस मामले में दिसंबर 2023 को एफआईयू इंडिया ने नौ विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंजो को नोटिस जारी किया था। इनमें बिनांस, हुओबी, क्राकेन, गेट डॉट आईओ, क्यूकॉइन, बिटस्टैंप, एमईएक्ससी ग्लोबल, बिट्रेक्स और बिटफेनेक्स शामिल थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts