भारत विभाजन की त्रासदी से सबक लेना जरूरी : केन्द्रीय मंत्री शेखावत

20240814 215753

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र न्यास ने 14 अगस्त को नई दिल्ली के भारत मंडपम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बंटवारे की पीड़ा और उसके कारणों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि विभाजन की विभीषिका को याद किया जाना जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इसे महसूस कर सकें। स्मरण के पीछे कोई राजनीतिक भाव नहीं है, बल्कि भाव यह है कि हम इससे सीख लेकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक भारत के विभाजन की त्रासदी को विभिन्न राजनीतिक कारणों से इतिहास में वह स्थान नहीं मिला, जो उसे मिलना चाहिए था। करोड़ों लोगों की पीड़ा को, उनके विस्थापन को हाशिये पर डाल दिया गया।

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ने एक महत्त्वपूर्ण बात यह भी कही कि इतिहास पराये व्यक्तियों के लिए बस एक संदर्भ बिंदु या संदर्भ अवधि (टर्म ऑफ रेफरेंस) भर होता है, लेकिन स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के लिए भविष्य के निर्माण की पाठशाला होता है।

भारत विभाजन ऐसी त्रासदी जिसे भुलाया नहीं जा सकता : गजेन्द्र सिंह शेखावत

उन्होंने कहा कि भारत का बंटवारा एक ऐसी त्रासदी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 15 अगस्त, 1947 को भारत को स्वतंत्रता तो मिली, लेकिन विभाजन की कीमत पर। लाखों लोग मारे गए, करोड़ो बेघर हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2021 को लालकिले की प्राचीर से हर वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ घोषणा की थी, ताकि विभाजन पीड़ितों के दुख को, उनकी आहुति को देश की नई पीढ़ी समझ और महसूस कर सके। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत के विभाजन को याद करने का उद्देश्य विश्व की उस भीषणतम त्रासदी से सबक लेना, नयी पीढी को अवगत करवाना और देश को सचेत रखना है।

वहीं डॉ. सुकांत मजूमदार ने बंगाल विभाजन की पृष्ठभूमि और पीड़ा को याद किया और 1905 में अंग्रेजों द्वारा किए गए ‘बंग-भंग’ के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके दादा भी पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) से विस्थापित होकर पश्चिम बंगाल आए। उनके पिताजी के छोटे भाई उस त्रासदी के समय परिवार से बिछड़ गए और फिर कभी पता नहीं चला कि उनका क्या हुआ। शंकर लालवाणी ने सिंध से विस्थापित होने वाले लोगों की पीड़ा को बयां किया और कहा कि बंगाल और पंजाब का एक हिस्सा तो भारत में आया, लेकिन सिंध का कोई भी हिस्सा भारत में नहीं आया।

इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन आईजीएनसीए के जनपद सम्पदा के विभागाध्यक्ष प्रो. के. अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री नीमूबेन बांभनिया, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवाणी, विभाजन की पीड़ा झेलने वाले लोगों के परिवारों के सदस्य, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा, युवा और समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts