पटना. बिहार में भीषण गर्मी का कहर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है, वहीं तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए इन जिलों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. दूसरी ओर राजधानी पटना में भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से हीट वेव और लू के प्रकोप की जानकारी साझा किए जाने के बीच लोग राहत की तारीख के बारे में भी जानना चाहते हैं. तो आइये आम लोगों के लिए अच्छी खबर हम ले आए हैं जिसकी जानकारी आगे दी गई है.
हालांकि, उससे पहले यह जान लेते हैं कि पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा में रेड अलर्ट के साथ वो कौन-कौन से जिले हैं जहां के लिए प्रचंड गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को पटना, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका समेत 12 जिले में कुछ स्थानों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिहार के शेष सभी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना तो नहीं है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आने वाले कुछ दिनों में ही बिहार के कुछ जिलों के मौसम में बदलाव होगा.
3 मई तक का पूर्वानुमान, मौसम में बदलाव की तारीख
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आगामी तीन मई तक लगातार लू चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि तीन मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के तापमान में कुछ कमी दर्ज होने की संभावना है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आगामी 4, 5 और 6 मई को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार हैं. ऐसे में इन जिलों में लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम के इस बदलाव का असर बिहार के शेष जिलों में थोड़ा बहुत पड़ सकता है और तापमान में कुछ कमी आ सकती है.
इन जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही
बता दें कि मंगलवार को बिहार के 18 जिलों में जबरदस्त गर्मी पड़ती रही. भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा और खगड़िया सहित छह जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही. खास बात यह कि यहां उच्चतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गर्म दिन और लू चलने की आशंका को देखते हुए किसान अपने कृषि कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक न करें और इस गर्म मौसम में अपने मवेशियों को घने पेड़ों की छाया में या फिर शेड्स में बांधें.