भागलपुर : तेज गर्मी से बुधवार को कहलगांव, पीरपैंती और शाहकुंड के विभिन्न स्कूलों में नौ बच्चे मूर्छित होकर गिर गये। कहलगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय बरोहिया, उच्च विद्यालय कैरिया और मध्य विद्यालय कैरिया में छात्र गुलशन कुमार, छात्रा सोनाम कुमारी और दीक्षा कुमारी बेहोश हो गयी। गुलशन और दीक्षा कुमारी के नाक से खून बहने लगा।
वहीं पीरपैंती के कन्या मध्य विद्यालय शेरमारी,हरीशपुर विद्यालय, मध्य विद्यालय साठो, प्राथमिक विद्यालय गोराडीह और धनपाल टोला मध्य विद्यालय में छात्रा साक्षी, छात्र ऋतिक रंजन और तीन शिक्षिका बेहोश हो गयीं। वहीं शाहकुंड के रामपुरडीह इंटरस्तरीय विद्यालय में एक छात्रा शहजादी खातून बेहोश होगयी। सभी को स्कूल के शिक्षकों ने पानी का छींटा देकर होश में लाया गया और घर भेजा गया।
गोराडीह प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय चकदरिया, प्राथमिक विद्यालय गंगटी, मध्य विद्यालय मुरहनहाट में पांच छात्र-छात्राएं हो गये। जिनमें छात्रा सादमा, रोशनी, स्वाती कुमारी और छात्र प्रिंस कुमार व सुजीत कुमार बेहोश हो गये। बीईओ ओजेश्वर पांडेय ने बताया कि छात्रों के बेहोश होने की सूचना मिली है।
उमस भरी भीषण गर्मी के कारण प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। सुल्तानगंज के कमरगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ की तीन छात्राएं और मध्य विद्यालय जहांगीरा में एक छात्र बेहोश हो गया। शिक्षकों ने पानी छिड़कर उन्हें होश में लाया और ओआरएस का घोल पिलाया गया। उसके बाद घर भेजा गया।
प्रधानाध्यापक बेहोश
नवगछिया। भीषण गर्मी से बुधवार को खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन रविदास स्कूल में ही बेहोश हो गए। शिक्षकों ने उन्हें तत्काल जमीन पर लिटाया और पंखा से हवा दी और पानी के छींटे मारे। कुछ देर बाद होश में आने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।