भीषण सड़क हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही बस की कंटेनर से जोरदार टक्कर, हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत; 30 से अधिक घायल

1930de74 39d3 4453 a0af 15a5126294ce jpeg1930de74 39d3 4453 a0af 15a5126294ce jpeg

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर चीफ-पुकार मच गई है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी। यात्रियों से भरी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों में अधिकतर लोग बिहार के हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना का जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुट गई है। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया है। यह हादसा उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ है। बता दें कि मंगलवार को भी आगरा में दिल्ली से सीवान आ रही बस हादसे की शिकार हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

whatsapp