भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 से अधिक घायल; बस और पिकअप वैन की हुई सीधी टक्कर

GridArt 20230612 130925655

गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। हर दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई है, जहां बस और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में 10 लोगों का जान चली गई जबकि 30 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

दरअसल, बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने किसी तरह से गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और सड़का जाम को खत्म कराने के बाद परिचालन को सामान्य करा दिया है।