भूकंप के तेज झटकों से कांपा असम का दरांग, इतनी थी तीव्रता

IMG 8389 jpeg

असम के दरांग में आज (बुधवार) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

बुधवार सुबह असम के दरांग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के ये झटके आज (बुधवार) सुबह 7.54 बजे असम के दरांग में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. ये भूकंप जमीन के अंदर 20 किमी की गहराई में आया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

सोमवार को भी आया था असम में भूकंप

बता दें कि इससे पहलवे सोमवार शाम को मध्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी में कहा गया था कि सोमवार शाम को 7.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले में जमीन से 23 किमी की गहराई में था।