Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी पर महिला कलाकार ने यौन शोषण का लगाया आरोप

ByKumar Aditya

जुलाई 15, 2024 #Pramod Premi Yadav
Pramod Premi Yadav scaled

उदवंतनगर (भोजपुर)। यूपी की एक महिला कलाकार ने भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी समेत तीन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। इस बाबत गायक प्रमोद प्रेमी का पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

पीडि़ता ने आवेदन में लिखा है की मैं देवरिया जिले हूं। मैं पेशे से एक कलाकार हूं तथा भोजपुरी सिनेमा एलबम में अभिनय करती हूं। शुरूआती दौर में भोजपुरी कलाकार प्रमोद यादव उर्फ प्रमोद प्रेमी यादव से मुलाकात हो गई। प्रमोद यादव ने मुझे सिनेमा में काम देने का प्रलोभन देकर मेरी साथ दोस्ती कर लिया। तथा इसी क्रम में उसने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया तथा 12 मई 2015 में बखोरापुर मंदिर में रिश्तेदारों व दोस्तों के सामने शादी कर लिया। बात-चीत के क्रम में मुझे पता चला कि उसकी पूर्व में ही शादी हो चुकी है तथा बाल बच्चे भी है। जिसके बाद मैं जब उससे पूछा तो कई बार गैर मर्दो के साथ सोने पर भी मजबूर कर दिया है। वहीं, उदवंतनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गायक प्रमोद यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आवेदन दिया है।