धनबाद। भोजपुरी गायक भरत शर्मा ने शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया। आर्थिक अपराध की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी ने उन्हें फर्जी दस्तावेज के आधार पर टीडीएस का भुगतान लेने के तीन मामलों में न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। शर्मा तीनों मामलों में सजायाफ्ता हैं। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर अदालत में उन्होंने सरेंडर किया।