Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला

ByLuv Kush

अगस्त 3, 2024
ee4a9e8a 8ceb 43af 9671 14647bbaf36e jpeg

उत्तर प्रदेश की रहने वाली फेमस भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने आज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बेतिया के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि आत्मसमर्पण करने के बाद कोर्ट से उन्हें जमानत दे दी गयी। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बेतिया का है जो नगर निगम चुनाव 2022 के दौरान का है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी ने अनुपमा यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया। बता दें कि मामला 22 सितंबर 2022 का है जब नगर निगम चुनाव के दौरान मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी शिकारिया और भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला नोडल पदाधिकारी मोहित राज ने दर्ज कराया था।

बिना किसी अनुमति के लाउड स्पीकर के साथ रोड शो करने और वोटरों को प्रभावित करने का आरोप दोनों पर लगा था। इसी मामले को लेकर भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। फिर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading