आरा : भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा नवादा थाना अंतर्गत ग्राम मिल्की अनाईट स्थित धनंजय कुमार के घर पर पटना जिला के चार कुख्यात अपराधकर्मी हरवे-हथियार के साथ छिपा हुआ है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक- सहथानाध्यक्ष कमलजीत, पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार राय आरा नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों, डीआईयू की टीम एवं एसटीएफ के साथ एक विषेश टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 16.20 बजे उक्त घर के पास पुलिस टीम पहुंची तो चार युवक उस घर के निकल कर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया। घर की विधिवत् तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और पांच मैग्जीन के साथ अन्य सामान बरामद हुआ है। इस संबंध में आरा नवादा थाना कांड में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं। कुख्यात अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास भोजपुर जिला के अतिरिक्त कई अन्य जिलों में भी विभिन्न कांडों के आरोपी रहा है।