सहरसा। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा आ रही स्पेशल ट्रेन (01663) सोमवार की देर शाम इटारसी स्टेशन के पास बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच बी 1 के एक और बी 2 के दो पहिये पटरी से उतर जाने से लगे तेज झटके से कई यात्री सीट से नीचे गिर गए। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े चार बजे ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चली। देर शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रेन इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगने वाली थी, तभी इसके दो कोच के पहिये पटरी से उतर गए।
दुर्घटना के बाद प्लेटफार्म दो व तीन स्थित रेललाइन बाधित हो गई। जहां-तहां ट्रेनें फंस गई। आनन फानन में ओएचई तार से ट्रेन के संपर्क को हटाया गया। वहीं पटरी पर बोगियों को लाने का प्रयास किया जाने लगा। राहत की बात यह है कि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।