भागलपुर भोलेनाथ के साथ मिथिलांचल के लोगों को भी सावन का महीना अत्यंत प्रिय है क्योंकि मिथिलांचल भगवान भोलेनाथ का ससुराल है. यही कारण है की प्रत्येक साल सावन के महीने में मिथिलांचल से चलकर काफी संख्या में लोग सुल्तानगंज पहुंचते हैं और अनुठे विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरकर देवघर जाते हैं. मिथिलांचल से चलकर 500 सौ शिव भक्तों की टोली सुल्तानगंज पहुंचा. यह शिव भक्तों की टोली कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते अन्य भक्तों की सेवा करते हुए देवघर जाते हैं.