प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका और पश्चिम बंगाल के बारासात में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। दुमका में सभा में मोदी ने दावा किया कि चार जून को भाजपा को फिर सरकार बनाने का जनादेश मिलने जा रहा है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चार जून से ही कार्रवाई और तेज होगी। ये मोदी की गारंटी है।
दुमका में मोदी ने झामुमो और कांग्रेस पर राज्य के संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, झारखंड में वैसे तो सुंदर पहाड़ हैं, लेकिन अब यह राज्य नकदी के पहाड़ों के लिए जाना जाता है। मैं 13 साल मुख्यमंत्री रहा, लेकिन इतनी नकदी कभी नहीं देखी।


झामुमो और कांग्रेस शराब घोटाला, निविदा घोटाला, खनन और खनिज घोटाला में लिप्त रहे और अकेले साहिबगंज में ही एक हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया। मोदी ने कहा, उन्होंने सुना है कि लव जिहाद शब्द का इजाद झारखंड के लोगों ने किया है।
मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन गरीबों की आय का एक्स-रे करने की बात करता है, लेकिन हम उसके भ्रष्ट नेताओं के कालेधन का एक्स-रे करेंगे।