शेयर मार्केट में आज का दिन भी अच्छा नहीं रहा।सेंसेक्स और निफ्टी में ज्यादातर शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।इसमें आईटी और मीडिया सेक्टरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट दर्ज की गई. ज्यादातर शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्स 736.37 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 72,012.05 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 238.25 अंकों यानी 1.08 फीसदी टूटकर 21,817.45 पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल 7 शेयरों में ही तेजी देखी गई. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.38 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.57 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. आईसीआईसीआई बैंक 0.26 फीसदी तो भारती एयरटेल 0.23 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहे हैं।
निफ्टी में 41 शेयर लाल निशान पर बंद
वहीं, निफ्टी के 50 में से केवल 9 शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए और 41 शेयर लाल निशान पर कारोबर करते दिखे. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 1.47 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 1.25 फीसदी ऊपर रहे. आयशर मोटर्स के स्टॉक्स में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. कोटक महिंद्रा बैंक 0.73 फीसदी तो एचडीएफसी बैंक 0.27 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. मंगलवार को कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं. आईटी सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली. वहीं, मीडिया सेक्टर में 2.45 फीसदी की कमजोरी आई . एफएमसीजी सेक्टर में भी 2.16 फीसदी की जोरदार गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है।