मगही में गीत गाकर जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

IMG 0701

अरवल जिले में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साइकिल रैली तो डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता के अलावा DM वर्षा सिंह ने मगही गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

DM ने मगही में गाया गीत

DM वर्षा सिंह ने मगही गीत “सुनहूं जी, वोट देव के बेरिया आई गेलई न…चलहु चलहु अब मिलिके के अब वोट देवे न” सरीखे मगही गीत गाकर मतदाताओं को 1 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने की अपील की । डीएम द्वारा गाया गया ये मगही गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/arwal_dm/status/1791476580931498243?s=46

गौरतलब है कि डीएम वर्षा सिंह महाराष्ट्र की रहने वाली हैं लेकिन फिर भी उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से मगही में ये गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है।

Recent Posts