मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में मधुबनी के लाल अजय झा शहीद
इंफाल/मधुबनी। मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में रविवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के जवान अजय कुमार झा शहीद हो गए। अजय कुमार झा मधुबनी के मधेपुर प्रखंड के बांकी गांव के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, जवान के सिर में गोली लगी।
सीआरपीएफ की टीम शनिवार को हुई गोलीबारी से संबंधित सर्च ऑपरेशन के लिए मोनबुंग गांव की तरफ जा रही थी, उसी दौरान हमला हुआ। शहीद जवान हरिश्चंद्र झा के पुत्र हैं। उनकी पत्नी अन्नू देवी अपने दो पुत्र व एक पुत्री संग मुजफ्फरपुर के सीआरपीएफ के झपहा कैम्प स्थित आवास में रहती हैं। हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, मैं जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। हमलावर के कुकी उग्रवादी होने का संदेह है।
20 दिन पहले ही अजय गांव से गए थे:मणिपुर में शहीद जवान मधुबनी जिले के मधेपुर थाना के बांकी गांव के रहने वाले थे। जिस समय उनको गोली लगी, उस समय वे ऑफिसरों की गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। अजय की शहादत की सूचना फौज में काम कर रहे उनके ग्रामीण मुन्ना चौधरी ने उनके माता-पिता को दी। अजय का परिवार सीआरपीएफ कैंप मुजफ्फरपुर में रहता है। अणु देवी, 10 वर्षीय पुत्र उषाकर झा और 12 वर्षीय पुत्री साक्षी झा के साथ मुजफ्फरपुर में रहती हैं। जबकि, इनका बड़ा बेटा 21 वर्षीय अमन कुमार झा पटना में रहकर पढ़ाई करता है। अजय के पिता ने बताया कि बीस दिन पहले ही बेटा गांव से ड्यूटी पर गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.