मधुबनी: बेख़ौफ़ अपराधियों ने बीती रात मधुबनी में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के तरह नंबर रेलवे क्रासिंग के पास की है जहां दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली बारी की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां युवक का इलाज जारी है।
घायल की पहचान दास टोला निवासी विजय कुमार दास के रूप में की गई। फ़िलहाल गोलीबारी की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।