मधुबनी में इंडो नेपाल बॉर्डर से 23,35,500 नेपाली करेंसी बरामद, SSB और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गयी है। हर आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में एसएसबी और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा से 23 लाख 35 हजार 500 नेपाली करेंसी को जब्त किया है।
जयनगर के भारत-नेपाल सीमा पिपरौन में सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और बड़ी सफलता हासिल की। भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 285 /02 से लगभग 50 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र की तरफ से आ रहा एक संदिग्ध व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस के जवानों को देखते ही एक थैला छोड़ कर सीमा पार नेपाल भाग गया।
बरामद थैले में रखे 23,35,500 नेपाली करेंसी को बरामद किया गया। गश्ती दल में सशस्त्र सीमा बल की तरफ से सहायक उपनिरीक्षक बासदेव एवं 04 अन्य जवान, बिहार पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम में रीना कुमारी सी० ओ० हरलाखी एवं सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार एवं अन्य जवान साथ थे । जब्त की गई नेपाली मुद्रा को हरलाखी थाने को सौंपा गया है।
बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार बिहार पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत में लोकसभा चुनाव-2024 होने जा रहा है।
जिसके लेकर नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। मधुबनी में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होने हैं। चुनाव कार्य में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसे लेकर सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस के जवान सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चला रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.