बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की रात ग्वालपाड़ा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। दूसरी ओर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को ग्वालपाड़ा बाजार की दुकानें बंद कर धरना दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर सवार तीन बदमाश बुधवार की रात करीब नौ बजे ग्वालपाड़ा बाजार पहुंचे। बदमाशों ने ग्वालपाड़ा मुख्य चौक के समीप अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से कबाड़ी व्यापारी सियाराम गुप्ता (80 वर्ष), दवा दुकान के कर्मचारी रोहित मुखिया (18 वर्ष) और ठेले पर नाश्ते की दुकान चला रहे रामप्रवेश ठाकुर (36 वर्ष) जख्मी हो गए। इलाज के लिए मधेपुरा ले जाने के दौरान कबाड़ी व्यापारी सियाराम गुप्ता ने दम तोड़ दिया। सिर में गोली लगने से जख्मी दवा दुकान के कर्मचारी रोहित मुखिया की स्थिति गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।