मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पटना में, सीएम बनने के बाद पहला बिहार दौरा

mohan yadav 4

**EDS: IMAGE VIA @DrMohanYadav51** Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav takes oath as an MLA on the first day of the Winter session of the Assembly, in Bhopal, Monday, Dec. 18, 2023. (PTI Photo) (PTI12_18_2023_000129B)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे पटना में पार्टी कार्यालय के साथ ही दो अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मध्यप्रदेश के सीएम बनने के बाद डॉ मोहन यादव का यह पहला बिहार दौरा है। श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के आमंत्रण पर वे बिहार आ रहे हैं। मंच की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उनको सम्मानित किया जाएगा।

उनके बिहार आगमन को देखते हुए भाजपा ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार मोहन यादव 18 जनवरी को प्रात 11 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। पटना हवाई अड्डा से जुलूस की शक्ल मे मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगे जहां श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के बैनर तले समाज के विभिन्न क्षेत्र से आए लोग उनका अभिनंदन करेंगे। इसके बाद वे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेगे।

जहां वे भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों से परिचयात्मक मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन ) मंदिर जाएंगे जहां वे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री अपने एकदिवसीय दौरे के समापन के बाद संध्याकाल भोपाल को प्रस्थान करेंगे।

होर्डिंग व बैनर-पोस्टर लगाए गए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्मान मे पटना की सड़कों पर होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। समाज के लोगों द्वारा उनके स्वागत में कई स्थानों पर तोरणद्वार बनवाए गए हैं। शहर के जिन मार्गों से मध्यप्रदेश के सीएम को गुजरना है, उन सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.