Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशी कट्टा के साथ 50 हज़ार रूपये नगद किया बरामद

ByLuv Kush

मई 29, 2024
Gun smuggler arrested scaled

मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास से चार लोगों को दो देशी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश के साथ गिरफतार किया है। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंगेर एस०पी० सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी की शहर के बाटा चौक के समीप हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के लिए कुछ हथियार तस्कर जमा हुए है। जिसके बाद कोतवाली थाना कि पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की।

पुलिस ने देखा कि चार लोग एक जगह खड़ा होकर बातचीत कर रहे है। संदेह होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो 50 हजार रूपया बरामद किया गया। जब वहां खड़ी मोटर साइकिल के सीट को खुलवाया गया तो सीट के नीचे कपड़े में लपेटा हुआ एक देशी पिस्टल और दो देशी कट्टा बरामद किया।  पुलिस ने हथियार खरीदने आये मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर जिला व थाना क्षेत्र के कंदेली निवासी दीपक कुमार व बमहेरी के अजय कुमार एवं हथियार की आपूर्ति करने आया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. वली आजम व पूरबसराय थाना के पूरबसराय निवासी मो. नौसाद को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही बताया की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शहगीर के पुत्र मो. वली आजम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जो अवैध हथियारों का मुख्य डीलर है. जिस पर 10 से अधिक मुकदमा दर्ज है । जबकि मिनीगन फैक्टरी उद्भेदन के मामले में वह फरार भी चल रहा था।

एसपी ने बताया मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर में पट्टेदारी को लेकिर दीपक व अजय का किसी से विवाद चल रहा है। जिससे विवाद चल रहा है उसी की हत्या करने के लिए वह मुंगेर हथियार खरीदने आया था। यहां से हथियार ले जाकर वे लोग वहां किसी की हत्या करने वाले थे। वहां के पुलिस को भी इनलोगों के मंशा की जानकारी दे दी गयी है. जबकि दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading