BiharBhagalpur

मनरेगा में बड़ा घोटाला,खैरा पंचायत में चल रहे कार्यों में जमकर हो रहा घपला, प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी जवाब देने से कतराते रहे

भागलपुर जिले के शाहकुंण्ड प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत में चल रही मनरेगा योजना के कार्यों में मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के मिलीभगत से रूपये की भारी लूट -खसोट का मामला सामने आया है। शाहकुंण्ड प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के खैरा, जमालपुर,रजनपुर में मनरेगा के तहत कई योजनाएं चल रही है, जहां कई ऐसे योजनाएं मजदूरों का फर्जी उपस्थिति दिखाकर, कुछ योजनाओं में बिना धरातल पर काम किए बगैर जिले के सक्षम अधिकारियों को आँखों में धूल झोंककर मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम अधिकारीयों के मिलीभगत से पैसे की निकासी करने का आरोप लग रहा है.  करोड़ों का चूना सरकार को लगाया जा रहा है।

वहीं पंचायत में चल रही मनरेगा के तहत लगभग कई योजनाओं में जो महिला घर के दहलीज से बाहर नहीं निकलती है वैसी महिलाएं जो काम करने लायक नहीं है वैसे महिला मज़दूरों की फर्जी उपस्थिति दिखाकर पैसे की निकासी कर बंदरबांट कर लिया गया है। जबकि चल रही मनरेगा योजना के किसी भी स्थल पर शिला पट्ट नहीं लगाया गया है।

मामले को लेकर मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय शाहकुंड प्रखंड पहुंचे तो कार्यालय में नहीं थे.वहीं मौजूद कर्मियों द्वारा बताया गया कि सर सहनौला प्रखंड में हैं. जब उनसे दूरभाष पर संपर्क किया गया तो पहली बार तो फोन उठाया गया जब सवाल पूछा गया तो फोन काट दिया गया. उसके बाद जब दो तीन बार फोन किया गया तो फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझे ।

सहनौला प्रखंड में भी इसी तरह के गबन का मामला प्रकाश में आ रहा हैं. वहीं इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी देव कृष्ण ने कहा कि स्थल जांच कर कार्रवाई होगी। Raj


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास