Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मनी लांड्रिंग केस में ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस

ByKumar Aditya

जुलाई 11, 2024
sukesh chandrashekhar wishes happy valentines day to jacqueline fernandez 1676362324

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में फिर से पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं।

फोर्टिस हेल्थकेयर कंपनी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई अन्य मशहूर लोगों से लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में 38 वर्षीय जैक्लिन से ईडी पहले भी पांच बार पूछताछ कर चुकी है।

ईडी का आरोप है कि चंद्रशेखर ने अपराध से अर्जित रकम का इस्तेमाल श्रीलंका मूल की अभिनेत्री जैकलीन के लिए तोहफे खरीदने में किया था। एजेंसी ने मामले में कुछ नई जानकारियां जुटाई हैं इसलिए उन्होंने जैक्लिन को फिर से पूछताछ के लिए तलब किया था।

अभिनेत्री एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुईं हालांकि उनकी कानूनी टीम ने ईडी अधिकारियों से मुलाकात की और बताया कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पेश होने में असमर्थ हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2022 में दायर एक आरोपपत्र में कहा था कि जैक्लिन चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास से अवगत होने के बावजूद उससे कीमती सामान, आभूषण और महंगे तोहफे लेती थीं।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading