Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ममलखा में काली पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी पहलवान ने आजमाया अपना जोर

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2023
Screenshot 20231115 153817 WhatsApp

ममलखा में काली पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी पहलवान ने आजमाया अपना जोर

भागलपुर के सबौर प्रखंड स्थित ममलखा गांव में काली पूजा के अवसर पर कई दशकों से दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी पहलवान जोर अजमाइश के लिए पहुंचे हुए हैं, और एक से बढ़कर एक पहलवान दंगल में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Screenshot 20231115 153939 WhatsApp

नेपाल के आए पहलवान राहुल थापा और मध्य प्रदेश के पहलवान शैतान सिंह के बीच आधे घंटे तक कुश्ती खेला गया। जिसमें नेपाल के पहलवान के द्वारा मध्य प्रदेश के पहलवान को पटक दिया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों से पहलवान पहुंचे हुए हैं। वही नेपाल से आए पहलवान ने बताया कि यहां वह पहली बार आए हैं और यहां लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। वही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए पहलवान लालू पहलवान का कहना है कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है और कुश्ती के क्षेत्र में यहां के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अगर सरकार इन पर ध्यान दें तो बिहार के पहलवान भी देश ही नहीं दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। वही कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में दर्शकों की भीड़ इकट्ठा थी और लोगों ने कुश्ती का खूब लुफ्त उठाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *